जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा भजन लिरिक्स

जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा भजन में शिव जी के दर्शन की तीव्र कामना और उनके प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की गई है। मैं इसे आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ ताकि आप भी इस भजन के माध्यम से भोलेनाथ के नजदीक महसूस कर सकें और उनकी भक्ति में मग्न हो जाएं।

Jis Din Baba Tera Darshan Hoga Bhajan Lyrics

जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
जिस दिन भोलेजी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।

मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चढ़ाऊंगा,
असुवन की धारा से वंदन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।

तेरा मेरा रिश्ता बाबा बहुत पुराना,
मुझको बाबा जी मेरे कभी ना भुलाना,
ध्यान तेरा मुझे निशदिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।

जैसा भी करोगे मुझको वैसा मंजूर है,
दृष्टि दया की तेरी पाना तो जरूर है,
तेरी कृपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।

जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।

यह भजन शिव जी के प्रति असीम प्रेम और भक्ति को बढ़ावा देता है। शिव जी की महिमा को समझते हुए आप “डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा”, “भोले बाबा का रूप निराला”, “सारे जग का है वो रखवाला भोला शंकर है जग से निराला” और “शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा” जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और करें। इन भजनों से आपकी शिव भक्ति और गहरी होगी तथा जीवन में शांति का अनुभव होगा।

Leave a comment