Jai Jai Mahakal Ki Kalo Ke Kaal Ki
जय जय महाकाल की कालो के काल की,
उज्जैनी नगरी में बैठे बाबा मेरे महाकाल है,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय जय महाकाल की कालो के काल की॥
उज्जैनी की पुण्य धरा पर महाकाल का वास है,
धन्य धन्य है लोग सभी जो करते यहाँ निवास है,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय जय महाकाल की कालो के काल की॥
कितने भी संकट हो हमको छाई घनेरी रात है,
कैसा भय और कैसी चिंता महाकाल जब साथ हो,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय जय महाकाल की कालो के काल की॥
महाकाल महाकाल की माला जो जपते दिन रात है,
उन भक्तो के मस्तक पर रहता बाबा का हाथ है,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय जय महाकाल की कालो के काल की॥

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile