जय हो शिव भोला भंडारी भजन लिरिक्स

जय हो शिव भोला भंडारी यह भजन भगवान शिव के भोलेपन और उनकी कृपा को व्यक्त करता है। शिव जी का रूप सरल और दयालु है, जो अपने भक्तों के हर संकट को दूर करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। Jai Ho Shiv Bhola Bhandari भजन में शिव जी के इसी भोले और करुणामय रूप की महिमा का बखान किया गया है, और यह हमें यह सिखाता है कि शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए हमें अपने ह्रदय में पूरी श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए।

Jai Ho Shiv Bhola Bhandari Bhajan lyrics

श्लोक-
ऋषि मारकण्डे को तूने,
काल से प्रभु बचाया,
आया जो भी शरण तुम्हारी,
उसका मान बढ़ाया,
आया हूँ मैं भी दर पे तेरे,
हे भोले भंडारी,
तुमने अपने भक्त को बाबा,
कभी नहीं ठुकराया।

जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरम्पार तुम्हारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
तेरे भक्त पे संकट भारी,
रक्षा करिए हे त्रिपुरारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए।।

मेरी विनती सुनो हे अविनाशी,
कृपा कर दो प्रभु घट घट वासी,
अब तो ले लो खबर हमारी,
तुम हो भक्तो के हितकारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए।।

मेरी नैया फसी प्रभु मझधार में,
कोई तुम सा दयालु ना संसार में,
माना पतित बड़ा मैं भारी,
भोले आप हो मंगल कारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए।।

आप के चरणों की धूल जो पाएंगे,
सारे बदल वो दुःख के छट जायेगे,
तूने उसकी बिपदा टारी आया,
शरण जो नाथ तुम्हारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए।।

जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरम्पार तुम्हारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
तेरे भक्त पे संकट भारी,
रक्षा करिए हे त्रिपुरारी,
लेके नाम तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए।।

“जय हो शिव भोला भंडारी” जैसे भजन हमें भगवान शिव के सरल और दयालु रूप को महसूस कराते हैं। शिव जी के भोलेपन और उनकी दया में अद्भुत शक्ति है, जो हमारे जीवन में हर प्रकार की कठिनाइयों को दूर कर देती है। अगर आप इस भजन के माध्यम से शिव जी की महिमा और कृपा को महसूस कर रहे हैं, तो आप “ॐ नमः शिवाय” या “शिव तांडव स्तोत्र” जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और शिव जी की भक्ति में गहरे उतरें। शिव जी के भजन हमें शांति, शक्ति और आशीर्वाद से भर देते हैं।

Leave a comment