जगत में कोई ना परमानेंट भजन लिरिक्स

जगत में कोई ना परमानेंट एक गहरी और विचारशील शिव भजन है, जो जीवन की अस्थिरता और संसार की नश्वरता को उजागर करता है। इस भजन में यह संदेश दिया गया है कि इस दुनिया में सब कुछ अस्थायी है, और केवल भगवान शिव की भक्ति और उनका आशीर्वाद ही स्थायी और अमर है। यह भजन हमें यह याद दिलाता है कि हम जिन चीजों को स्थायी मानते हैं, वे सब पल भर में बदल सकती हैं, लेकिन शिवजी के प्रति भक्ति और श्रद्धा हमेशा हमारे साथ रहती है।

Jagat Mien Koi Na Parmanent Bhajan Lyrics

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे छिड़कलो सेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

आवागमन लगा दुनिया में,
जग है रेस्टोरेंट,
रे भैया जग है रेस्टोरेंट,
एक दिन ‘लख्खा’ उखड जाएंगे,
एक दिन ‘लख्खा’ उखड जाएंगे,
तेरे तम्बू टेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

राष्ट्रपति हो कर्नल जनरल,
या हो लेफ्टिनेंट,
रे भैया या हो लेफ्टिनेंट,
मौत सभी को आ जाएगी,
मौत सभी को आ जाएगी,
लेडीज हो या जेंट्स,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

कलकत्ता मुंबई चेन्नई या,
घूमो दिल्ली टेंट,
रे भैया घूमो दिल्ली टेंट,
हर हर बम बम जपते रहो तुम,
हर हर बम बम जपते रहो,
धोती पहनो या पेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

भोलेनाथ की शरण ही है,
बस सच्ची गवरमेन्ट,
रे भैया सच्ची गवरमेन्ट,
इनके ऑफिस से ऐ ‘लख्खा’,
इनके ऑफिस से ऐ ‘लख्खा’,
ना होना एब्सेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे करा लो बॉडी मालिश,
चाहे छिड़कलो सेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट,
जगत में कोईं ना परमानेंट।।

“जगत में कोई ना परमानेंट” जैसे भजन हमें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि संसार की सारी वस्तुएं और घटनाएं अस्थायी हैं, और केवल भगवान शिव का आशीर्वाद ही सच्चे सुख और शांति का मार्ग है। आप “इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे”, “ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय”, “शिव शंकर भोले की तुम महिमा हर पल गाओ”, और “ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो शिव” जैसे अन्य भजनों को भी जरूर पढ़ें। इन भजनों के माध्यम से हम भगवान शिव की स्थायी कृपा और आशीर्वाद को महसूस कर सकते हैं।

Leave a comment