जब जब दुःख ने घेरा तूने ही उबारा है शिवजी भजन लिरिक्स

जय शिव शंकर! पंडित सत्य प्रकाश के साथ हम आज एक अत्यंत प्रेरणादायक भजन जब जब दुःख ने घेरा तूने ही उबारा है शिवजी का आनंद लेने जा रहे हैं। इस भजन में भगवान शिव की कृपा और उनके आशीर्वाद का विस्तृत वर्णन है। इस भजन में यह बताया गया है कि जब भी जीवन में संकट आते हैं और हम घिरे होते हैं, तब भगवान शिव अपनी असीम कृपा से हमें उबारते हैं।

Jab Jab Dukh Ne Ghera Tune Hi Ubara Hai Shivji Bhajan Lyrics

जब जब दुःख ने घेरा,
तूने ही उबारा है,
डंके की चोंट कहता,
ये बाबा हमारा है,
जब जब दुख ने घेरा,
तूने ही उबारा है।।

चाहे काल खड़ा सिर पर,
कितना ही तड़पाए,
महाकाल पुकारूँ मैं,
तब काल भी टल जाए,
मतलब की दुनिया में,
बस तेरा सहारा है,
डंके की चोंट कहता,
ये बाबा हमारा है,
जब जब दुख ने घेरा,
तूने ही उबारा है।।

विश्वास के ये धागे,
जब तुझसे जुड़ जाए,
तूफां कैसा भी हो,
तुझे देख के मुड़ जाए,
कैसे बिगड़ेगा वो,
जिसे तूने संवारा है,
डंके की चोंट कहता,
ये बाबा हमारा है,
जब जब दुख ने घेरा,
तूने ही उबारा है।।

तू आता हो शायद,
ये सोच के बैठा हूँ,
दुःख कितने हो पीछे,
पर ठाट से रहता हूँ,
तेरे ही भरोसे तो,
परिवार ये सारा है,
डंके की चोंट कहता,
ये बाबा हमारा है,
जब जब दुख ने घेरा,
तूने ही उबारा है।।

अपनों ने ही बाबा,
गर्दिश में धकेला था,
बस पाया था तुझको,
जब जग में अकेला था,
‘आकाश’ के सिर पर तो,
अब हाथ तुम्हारा है,
डंके की चोंट कहता,
ये बाबा हमारा है,
जब जब दुख ने घेरा,
तूने ही उबारा है।।

जब जब दुःख ने घेरा,
तूने ही उबारा है,
डंके की चोंट कहता,
ये बाबा हमारा है,
जब जब दुख ने घेरा,
तूने ही उबारा है।।

“जब जब दुःख ने घेरा तूने ही उबारा है शिवजी” भजन हमें भगवान शिव की असीम शक्ति और उनकी अपार कृपा का अहसास कराता है। जब हम शिव जी के चरणों में समर्पण करते हैं, तो वह हमें हर संकट से उबारते हैं और जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं। यदि आप और अधिक शिव भक्ति में लीन रहना चाहते हैं, तो शिव तुम कितने सुंदर हो, महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, भोले बाबा शरण में तुम्हारी, और कितना विष पी डाला भोले भाले सरकार जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और अपने जीवन को शिव जी के आशीर्वाद से सजीव करें।

Leave a comment