Hum Aaye Sharan Tumahari Baba
जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी,
हम आए शरण तुम्हारी बाबा राखो लाज हमारी…
कौन से पुण्य बाबा गंगा जी ने कीने,
अपनी जटा में बाबा उन्हें जगह दीनी,
जय भोले भंडारी….
कौन से पुण्य बाबा चंद्रमा ने कीने,
अपने मस्तक पर बाबा उन्हें जगह दीनी,
जय भोले भंडारी….
कौन से पुण्य बाबा नागों ने कीने,
अपने गले में बाबा उन्हें जगह दीने,
जय भोले भंडारी…..
कौन से पुण्य बाबा नंदी गढ़ ने कीने,
अपनी सवारी बाबा उन्हें बना लीनी,
जय भोले भंडारी….
कौन से पुण्य बाबा गौरा जी ने कीने,
अपने हृदय में बाबा उन्हें जगा दीनी,
जय भोले भंडारी…..
कौन से पुण्य बाबा गणपति जी ने कीने,
अपनी गोदी में बाबा उन्हें जगह दीनी,
जय भोले भंडारी…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile