Ho Aaye Hum Baba Ke Dwar
चलो रे भक्तों चलो एक बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हो आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो….
आते जाते शिव भक्त मिलेंगें,
बम बम गाते हर वक्त मिलेंगें,
होंगे हमको उनके दीदार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तों….
बेल बिल्व और भांग धतूरा,
इनसे ही खुश हो जाएगा पूरा,
और संग चढ़ाना जल की धार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो…..
मृत्युंजय हैं टारें काल अकाल,
हर हर महादेव जय जय महाकाल,
जपो नमः शिवाय मंत्र नित बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो…..
कहे “राजीव” सदा चरण पघारूं,
भोले नाथ की आरती उतारूं,
दीजो वर कीजो विनती स्वीकार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो…..
चलो रे भक्तों चलो एक बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हो आएं हम बाबा के द्वार……
चलो रे भक्तो…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile