Himalay Nagari Dekho Re Bhaiya
हिमालय नगरी देखो रे भैया,
शम्भू दुनिया में मशहूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…..
जब देखा कैलाश में शिव की,
छवि सदा ही पाई है,
स्वर्ग छोड़कर गंगा मैया,
शिव की जटा में आई है,
शिव जी के चंदा से बिखरता,
शिव जी के चंदा से बिखरता,
हिमालयों में नूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…..
यहाँ पर उड़ते बादलों में,
शिव की झलक दिख जाती है,
यहाँ पर कुदरत पारवती,
मैया सा लाड़ लड़ाती है,
माता पिता के ऐसे प्यार से,
माता पिता के ऐसे प्यार से,
अब तक क्यों दूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…..
तूने राज काज सब त्याग दिया,
तूने तन में शिव को व्याप लिया,
बनकर महारानी कैलाश की,
तूने शिव के घर में वास किया,
गौरा शिव की अमर कहानी,
गौरा शिव की अमर कहानी,
घर घर में मशहूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…..
हिमालय नगरी देखो रे भैया,
देवो से भरपूर है ,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है,
कैलाशो के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है,
कैलाशो के राजा…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile