हे नाथ दया करके मेरी बिगड़ी बना देना लिरिक्स

हे नाथ दया करके मेरी बिगड़ी बना देना भजन भगवान शिव से दया और कृपा की प्रार्थना करता है। इसमें भक्त भगवान शिव से यह निवेदन करता है कि वह अपनी असीम कृपा से उसकी बिगड़ी हुई किस्मत को सुधारें और उसे सही मार्ग पर चलने की शक्ति दें। यह भजन विशेष रूप से उन भक्तों के लिए है जो जीवन में कठिनाइयों और संघर्षों का सामना कर रहे होते हैं।

Hey Nath Daya Karke Meri Bigadi Bana Dena Lyrics

हे नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
अब तक जो निभाया है,
आगे भी निभा देना,
आगे भी निभा देना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना।।

लाचार हूँ मैं भोले,
इस मन से हारा हूँ,
विश्वास यही है मुझे,
मैं तेरा प्यारा हूँ,
कभी टूटे ना ये रिश्ता,
ये ध्यान सदा रखना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन।।

जप तप ना जानू मैं,
ना पूजा पाठ तेरा,
बस तेरी दया पर ही,
चलता है गुजर मेरा,
ये दया प्रभु तेरी,
हरदम रखते रहना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन।।

मैं तेरे प्यार की,
छाया में रहूँ हरदम,
कभी आकर घेरे ना,
दुनिया का कोई भी गम,
तेरे नाम की मस्ती का,
बाबा जाम पिला देना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन।।


मैं नाथ तुम्हे कहता,
तुम सर्वस्व हो मेरे,
‘सांवर’ बस तेरा है,
गुणगान करे तेरे,
मुझे अंत समय में तू,
तेरी गोद बिठा लेना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन।।

हे नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
अब तक जो निभाया है,
आगे भी निभा देना,
आगे भी निभा देना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना।।

“हे नाथ दया करके मेरी बिगड़ी बना देना” भजन भगवान शिव की असीम करुणा और कृपा को व्यक्त करता है। शिव की उपासना से हर प्रकार की बाधाएं समाप्त होती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है। इस भजन को पढ़ें और भगवान शिव की कृपा से अपनी परेशानियों का समाधान पाएं। साथ ही, महाकाल, शिव शंकर और भोलेनाथ के अन्य भजनों को भी पढ़ें, ताकि भगवान शिव की दया से आपका जीवन और भी बेहतर बने।

Leave a comment