Hey Bhole Mere Shankara Tera Jag Me Danka Baaje
हे भोले मेरे शंकरा तेरा जग में डंका बाजे,
तेरी अजब निराली शान से तुझे पूजे सारा जहान से,
गोरा मैया तेरे साथ से कैलाश पर भोले वास से
नंदी का शोर मचावे से भोला डम डम डमरू भजावे से
शमशानो में रेहने वाला से भोले ओघड भेष निराला से,
तेरे भुत प्रेत सब साथी से दरबार तेरा बड़ा आला से
भोला मरघट खूब जगावे से महाकाली रुदर मचावे से
तन भस्मी रमा कर ओ भोले अद्भुत लीला दिखला वे से,
देवो के देव कहा वे से ऋषि मुनि सब गुण तेरा गावे से
पशु पक्षी धरती अम्बर से सब तेरा ध्यान लगावे से
विष का प्याला पी कर भोले तू नील कंठ कहावे से,
भरते खाली झोली से जो हर हर बम बम गावे से
हे भोले मेरे शंकरा तेरा जग में डंका बाजे,

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile