अमरनाथ के पावन द्वार की यात्रा हर शिव भक्त के जीवन का एक अद्भुत अनुभव होती है। आज मैं आपके साथ है जाना अमरनाथ के द्वार शिव भजन लेकर आया हूँ, जो उस आध्यात्मिक सफर की भावना को सुंदरता से उजागर करता है। इस भजन को पढ़कर आप भी शिव जी की भक्ति में और अधिक खो जाएँगे।
Hai Jana Amarnath Ke Dwar Shiv Bhajan Lyrics
अमरनाथ की जय हो,
शिव शंकर की जय हो,
महादेव की जय हो,
जय हो।
है आया सावण का त्यौहार,
की भक्तो हो जाओ तैयार,
है जाना अमरनाथ के द्वार,
वही पर है अपना उद्धार,
आया सावण का त्यौहार,
की भक्तो हो जाओ तैयार।।
झूटी मोह माया छोड़ो,
अमरनाथ चलो जी,
चाहे तो अकेले चलो,
चाहे साथ चलो जी,
भोले का संदेसा आया,
बात मत टालो जी,
जय जय अमरनाथ!!!
भोले का संदेसा आया,
बात मत टालो जी,
छोड़ो मोह संसार,
आया सावण का त्यौहार,
की भक्तो हो जाओ तैयार।।
अमरनाथ की जय हो,
शिव शंकर की जय हो,
महादेव की जय हो,
जय हो।
श्रद्धा और भावना का,
पूरा संसार है,
कोई चला पैदल कोई,
घोड़े पे सवार है,
अपनी अपनी सोच और,
अपने विचार है,
जय जय अमरनाथ!!!
अपनी अपनी सोच और,
अपने विचार है,
बोलो क्या है विचार,
आया सावण का त्यौहार,
की भक्तो हो जाओ तैयार।।
शीतल समीर राज,
शिवजी के गाती है,
कथा अमरनाथ की,
पहाड़िया सुनाती है,
भक्त चलते चलते शीतल,
तृष्णा तेरी पाती है,
जय जय अमरनाथ!!!
भक्त चलते चलते शीतल,
तृष्णा तेरी पाती है,
कैसा चमत्कार,
आया सावण का त्यौहार,
की भक्तो हो जाओ तैयार।।
अमरनाथ की जय हो,
शिव शंकर की जय हो,
महादेव की जय हो,
जय हो।
जय बाबा अमरनाथ,
जय बर्फानी जी,
भूखो को देते अन्न,
प्यासो को पानी जी,
तेरी शक्ति सारे,
जग ने है मानी जी,
जय जय अमरनाथ!!!
तेरी शक्ति सारे,
जग ने है मानी जी,
अर्ज करे है ‘कुमार’,
है आया सावण का त्यौहार,
की भक्तो हो जाओ तैयार।।
“है जाना अमरनाथ के द्वार” जैसे भजनों से हमें शिव जी के पवित्र चरणों की याद आती है और उनका आशीर्वाद महसूस होता है। इसे पढ़ने के साथ-साथ आप “भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई”, “शिव शंकर चले कैलाश नगाड़े बजने लगे”, “डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा”, और “जय जय जय भोलेनाथ भोले शंकर” जैसे अन्य शिव भजनों को भी जरूर करें, जिससे आपकी भक्ति की गहराई बढ़ती रहे।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile