भगवान शिव की महिमा अपार है, वे त्रिलोक के स्वामी हैं और एक पल में तीनों लोकों को दान कर देने की क्षमता रखते हैं। “धन धन भोलेनाथ बांट दियो तीन लोक एक पल भर में” भजन हमें शिवजी के असीम त्याग और उनकी उदारता की याद दिलाता है। जब हम इस भजन का पाठ करते हैं, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं भोलेनाथ हमें अपनी कृपा से कृतार्थ कर रहे हैं और हमें सांसारिक मोह-माया से ऊपर उठने की प्रेरणा दे रहे हैं।
Dhan Dhan Bholenath Bant Diyo Tin Lok Ek Pal Bhar Me
धन धन भोलेनाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में।1।
प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया,
बने वेद के अधिकारी,
विष्णु को दिया चक्र सुदर्शन,
लक्ष्मी सी सुंदर नारी,
इंद्र को दिया कामधेनु और,
ऐरावत सा बलकारी,
कुबेर को सारी वसुधा का,
बना दिया यूं अधिकारी,
आप भजन में मस्त रहो और,
आप भजन में मस्त रहो और,
भंग पियो नित खप्पर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
धन धन भोले नाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में।2।
अमृत तो देवों को दे दिया,
आप हलाहल पान किया,
ब्रह्मज्ञान दे दिया उसी को,
जिसने आपका ध्यान किया,
भागीरथ को गंगा दे दी,
कलयुग में स्नान किया,
बड़े-बड़े पापियों को तारा,
पल भर में कल्याण किया,
अपने पास में वस्त्र ना रखते,
अपने पास में वस्त्र ना रखते,
मस्त रहे बाघम्बर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
धन धन भोले नाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में।3।
वीणा तो नारद को दे दी,
हरि भजन का राग दिया,
ब्राह्मण को दिया कर्म कांड और,
सन्यासी को त्याग दिया,
और रावण को लंका दे दी,
बिस भुजा दस शीष दिए,
रामचंद्र को धनुष बाण,
तुम्ही ने तो जगदीश दिए,
अपने पास नहीं कुछ रखते,
अपने पास नहीं कुछ रखते,
मस्त रहे अपने घर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
धन धन भोले नाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में।4।
धन धन भोलेनाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में।5।
भोलेनाथ अपनी भक्ति करने वालों को धन, वैभव और मोक्ष तीनों प्रदान करने में सक्षम हैं। “धन धन भोलेनाथ बांट दियो तीन लोक एक पल भर में” भजन की तरह “कालों के काल महाकाल”, “भोले तेरे दरबार में”, “जय महाकाल जय शिव शंकर”, और “हर हर महादेव बम बम बोले” जैसे भजन भी हमें शिव जी की अपार कृपा और उनकी भक्ति के आनंद में डुबो देते हैं। आइए, इन पावन भजनों का पाठ करें और महादेव की अनंत कृपा प्राप्त करें। 🔱🙏
मैं आचार्य ब्रह्मदत्त, सनातन धर्म का एक साधक और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचारक हूँ। मेरा जीवन देवी-देवताओं की आराधना, वेदों-पुराणों के अध्ययन और भक्ति मार्ग के अनुसरण में समर्पित है। सूर्य देव, खाटू श्याम, शिव जी और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान करना मेरे लिए केवल एक लेखन कार्य नहीं, बल्कि एक दिव्य सेवा है। मैं अपने लेखों के माध्यम से भक्तों को पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान सरल भाषा में प्रदान करने का प्रयास करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने आध्यात्मिक पथ को सुगम और सार्थक बना सके। View Profile 🚩 हर हर महादेव 🚩