Daulat Barse Bhole Ke Darbar
झोली भरलो भगतों दौलत बरसे भोले के दरबार,
दातारी का क्या कहना है सरकारों की सरकार….
रंग रंगली महीना देखो सावन भोले बाबा का,
जैसे सावन बरसे वैसे बरसा दे भंडार,
झोली भरलो भगतों दौलत बरसे भोले के दरबार,
झोली भरलो जी….
देते-देते ये ना हारे तू लेते थक जायेगा,
भर-भर मुठी खूब लुटाये ऐसा है दातार,
झोली भरलो भगतों दौलत बरसे भोले के दरबार,
झोली भरलो जी….
बनवारी शिव के भगतों का देखा ठाठ निराला जी,
बारहों महीना मने दिवाली मौज करे परिवार,
झोली भरलो भगतों दौलत बरसे भोले के दरबार,
झोली भरलो जी…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile