दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर से भजन लिरिक्स

दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर से भजन में भक्त अपने दिल की गहरी श्रद्धा से भगवान शिव के दर्शन की अभिलाषा व्यक्त करते हैं। यह भजन बताता है कि चाहे कितनी भी दूरियां हों, भगवान शिव की भक्ति हमें उनके निकट ला देती है। शिव जी की छवि हमारे जीवन में शांति और संतोष लेकर आती है। यह भजन भक्तों के मन को शांति और विश्वास से भर देता है।

Darshan Ko Tere Baba Aaya Badi Dur Se Bhajan Lyrics

दर्शन को तेरे बाबा,
आया बड़ी दूर से,
आया बड़ी दूर से,
मेहर की नजर बाबा,
कर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा।।

हे भूतेश्वर भोलेनाथ,
टाबरा की ये अर्जी है,
थे सुणो जरा दे ध्यान,
अलख की हो जाए मर्जी है,
लगन है हमारी,
विनती हुजूर से,
विनती हुजूर से,
भीख दया की गर,
दे दो जरा सी।

दर्शन को तेरें बाबा,
आया बड़ी दूर से,
आया बड़ी दूर से,
मेहर की नजर बाबा,
कर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा।।

तुम अपने भक्तो के,
रुके सब काम बनाते हो,
फिर मेरी नैया क्यूँ,
नहीं उस पार लगाते हो,
तेरा दास हूँ मैं बाबा,
किसी दस्तूर से,
किसी दस्तूर से,
कदरदान हो तुम,
कदर दो जरा सी।

दर्शन को तेरें बाबा,
आया बड़ी दूर से,
आया बड़ी दूर से,
मेहर की नजर बाबा,
कर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा।।

इस बार तो लखदातार,
फैसला कर के जाएंगे,
ये नैना भरे अति,
चरण में झर के जाएंगे,
‘श्याम बहादुर’,
शिव मजबूर से,
शिव मजबूर से,
नहीं धीर दिल में,
सबर दो जरा सी।

दर्शन को तेरें बाबा,
आया बड़ी दूर से,
आया बड़ी दूर से,
मेहर की नजर बाबा,
कर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा।।

भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति को और गहरा करने के लिए दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर से के साथ शिव का नाम सदा सुखदाई जपले हरी ॐ नमः शिवाय, आई में तेरे द्वारे भोले दानी और भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई जैसे भजन भी पढ़ें। इन भजनों से भगवान शिव की कृपा का अनुभव होता है और मन को सुकून मिलता है।

Leave a comment