डमरू वाले डमरू बजा भोले नाथ भजन लिरिक्स

डमरू वाले डमरू बजा भोले नाथ भजन में शिव जी के डमरू की मधुर ध्वनि और उनकी शक्ति का सुंदर वर्णन किया गया है। मैं आपके साथ इस भजन को साझा कर रहा हूँ ताकि हम सब मिलकर भोलेनाथ की महिमा का अनुभव कर सकें और उनकी भक्ति में लीन हो सकें।

Damaru Wale Damaru Baja Bhole Nath Bhajan Lyrics

डमरू वाले डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा,
डमरू वाले डमरू बजा।।

धरा पे निकली जब गंगा माई,
उसको जटा में समाये,
हे शिव जो गंगा मुक्त करो ना,
कैसे ये जग मुक्ति पाए,
ये पाप मिटाये,
ये मुक्ति दिलाये,
सुनो जी शिव भोले भाले,
डमरू वालें डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा।।

ब्रम्हा की बेटी बनके माँ निकली,
माँ सुरसरि भी कहाये,
प्रचंड वेग को गंगा के शिव जी,
अपनी जटा में समाये,
जो गंगा माँ आये,
ये भाग जगाये,
ये देखेंगे दुनिया वाले,
डमरू वालें डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा।।

जो गंगा मैया धरती पे आये,
दर्शन है हम उनके पाए,
दर्शन के प्यासे कबसे है नैना,
शिव तुमको कैसे बताये,
ये धरती है प्यासी,
रहे ना उदासी,
सुनो मेरे शिव मतवाले,
डमरू वालें डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा।।

डमरू वाले डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा,
डमरू वाले डमरू बजा।।

भोलेनाथ के डमरू की थाप से भक्ति का संचार होता है। आप इसे पढ़ने और करने के साथ “भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई”, “डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा”, “शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए”, और “भोले के साथ पिले मचले जो दिल दीवाना” जैसे भजनों को भी अवश्य करें, जिससे आपकी भक्ति और भी गहरी हो।

Leave a comment