Damaru Bajave Bhola Apni Barat Me
बोल के बम बम भस्म रमा के,
माथे पे चंदा का तिलक सजा के,
सवा लाख लेके बराती चले साथ में,
डमरू बजावे भोला अपनी बारात में….
पीछे पीछे चलें देवता, आगे शिव के चेले,
पार्वती के द्वार लगेंगे, मस्तानों के मेले,
देखी नहीं ऐसी बारात कायनात में,
डमरू बजावे भोला अपनी बारात में…
सीता के संग राम पधारे, राधा संग कन्हाई,
विष्णु के संग धन बरसाती, महालक्ष्मी हैं आई,
नाचें इक दूजे का हाथ लेके हाथ में,
डमरू बजावे भोला अपनी बारात में,
बोल के बम बम भस्म रमा के,
माथे पे चंदा का तिलक सजा के,
सवा लाख लेके बराती चले साथ में,
डमरू बजावे भोला अपनी बारात में…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile