Dam Dam Damru Bajave Bhola
डम डम डमरू बजावे भोला
संग में नाचे मां पार्वती गौरा……
जय शंकर की जय शंकर की,
सारे जाने बोले मस्त मलंग,
होके इधर उधर डोले….
कैलाश पे कैसा ये मच गया रोला,
डम डम डमरू बजावे भोला,
संग में नाचे मां पार्वती गौरा……
सर पे चमके चांद,
गले में नाग काला,
सबका स्वामी वो नील कंठ वाला,
तेरी इच्छा पूरी कर देगा,
ले भंग का गोला,
बांध बांध डमरू बजावे भोला,
संग में नाचे मां पार्वती गौरा……
किशन लाला नीति तेरे गुण गावे,
आनंद हो जा उसका शरण में आवे,
डम डम डमरू बजावे भोला,
संग में नाचे मां पार्वती गौरा……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile