शिव शंकर का डमरू जब बजता है, तो उसकी ध्वनि संपूर्ण सृष्टि को शिवमय बना देती है। डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला भजन भोलेनाथ की सरलता, करुणा और दिव्यता का गुणगान करता है। महादेव, जो संसार के संहारकर्ता भी हैं और दयालु आश्रयदाता भी, अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं। उनके डमरू की गूंज से ही सृष्टि का संचालन होता है, और जो भी शिव के नाम की धुन में मग्न हो जाता है, वह हर भय और दुख से मुक्त हो जाता है। आइए, हम भी इस अलौकिक अनुभव में रम जाएं और महादेव की महिमा का आनंद लें।
Dam Dam Dam Damaru Wala Shiv Mera Bhola Bhala
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,
गौरा है संग विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई,
शिव जी के दर पे आजा,
हो के मतवाला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला।1।
बम बम भोले बम बम भोले,
करते दर जो आए तेरे,
दर से मेरे भोले बाबा,
रोता रोता जो भी आए,
हंसता हंसता जाए,
तेरे दर से मेरे भोले बाबा,
तेरी पूजा करे ध्यान तेरा धरे,
शिव शम्भु है बन जाता,
उसका रखवाला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला।2।
हे विषधारी हे त्रिपुरारी,
तीनो लोक में गूंजे बाबा,
जय जयकार तुम्हारी,
हे गंगाधर हे महेश्वर,
हम है तेरे बच्चे,
भोले रखना लाज हमारी,
तेरी छाया तले सारा जीवन चले,
शिव के ही नाम की फेरे,
सारा जग माला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला।3।
मोह माया को छोड़ के सारी,
तेरा नाम जो जपले बाबा,
तू उसका हो जाता,
नीलकंठधारी भोले की,
बरसे जिसपे माया,
उसको दुःख ना कोई सताता,
शिव की जय जय करे,
भोले संकट हरे,
शिव की भक्ति का पि ले,
तू अमृत प्याला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला।4।
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,
गौरा है संग विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई,
शिव जी के दर पे आजा,
हो के मतवाला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला।5।
महादेव का डमरू केवल एक वाद्य यंत्र नहीं, बल्कि सृष्टि की अनादि ध्वनि है, जो भक्तों के हृदय में शिव भक्ति की अग्नि को प्रज्वलित करती है। जो भी सच्चे मन से भोलेनाथ का स्मरण करता है, उसे जीवन में कभी कोई भय नहीं सताता। शिवजी की कृपा से जुड़े रहने के लिए शिव का डमरू डम डम बाजे, महाकाल की महिमा अपार, भोलेनाथ की बारात और हर हर महादेव की गूंज जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और शिव आराधना में लीन हो जाएं। 🚩🔱

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile