चरण शरण में राख सदाशिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले

Charan Sharan Me Rakh Sadashiv Teri Hai Darkar Daya Kar Bam Bhole

चरण शरण में राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले,
बम भोले, शंकर भोले,
शिव शम्भू डमरू वाले,
कब से आस लगाए बैठा,
कब से आस लगाए बैठा,
सुन लो मेरी पुकार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले।

औघड़ दानी नाम तेरा,
शमशानों के वासी हो,
शीश गंग सर्पो की माला,
गौर वर्ण अविनाशी हो,
नंदी के असवार कृपा कर,
नंदी के असवार कृपा कर,
भर दे सुख भंडार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले।।

राम नाम की मस्ती में,
मस्त सदा रहते स्वामी,
घट घट में है वास तेरा,
शिव भोले अंतर्यामी,
मैया पार्वती के स्वामी,
माता पार्वती के स्वामी,
श्रष्टि के आधार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले।।

तंत्र मंत्र भक्ति पूजा,
इन सबका ना ज्ञान मुझे,
नाम एक तेरा जानू,
और ना कोई भान मुझे,
करो कृपा हे बैद्नाथ ये,
करो कृपा हे बैद्नाथ ये,
‘सांवर’ पड़ा है द्वार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले।।

चरण शरण में राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले,
बम भोले, शंकर भोले,
शिव शम्भू डमरू वाले,
कब से आस लगाए बैठा,
कब से आस लगाए बैठा,
सुन लो मेरी पुकार,
दया कर बम भोले,
चरण शरण मे राख सदाशिव,
तेरी है दरकार,
दया कर बम भोले।।

“चरण शरण में राख सदाशिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले” भजन एक सच्चे भक्त की पुकार है, जो महादेव से दया और आश्रय की याचना करता है। शिव जी अपने हर भक्त की पुकार सुनते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। यदि यह भजन आपके हृदय को छू गया हो, तो मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महांकाल आये है, भोले बाबा तेरी महिमा अपार माया तेरी तू ही जाने, भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है, और शिव के शरण में नही गए तो क्या होगा संसार का जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और शिव भक्ति के रस में डूब जाएं।

Leave a comment