बोली गौरी सुनो भोला बात मेरी ध्यान से सुनलो लिरिक्स

बोली गौरी सुनो भोला बात मेरी ध्यान से सुनलो यह भजन भगवान शिव और माता पार्वती के मधुर संवाद को प्रस्तुत करता है। इसमें माता पार्वती भगवान शिव से अपने दिल की बात करती हैं, और भगवान शिव से प्रेम और भक्ति की गहराई का बखान करती हैं। इस भजन के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि शिव और पार्वती के रिश्ते में गहरी समझ, प्रेम और विश्वास की भावना है। यह भजन भक्तों को भगवान शिव और माता पार्वती के रिश्ते की दिव्यता और उनके प्रति श्रद्धा का अहसास कराता है।

Boli Gauri Suno Bhola Baat Meri Dhyan Se Sunalo

बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो…
मुझे या भांग दोनों में,
कोई भी एक तुम चुन लो…
चली मैं जाउंगी,
वरना तुम्हे छोड़ कर…
बोली गौरी सुनों भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।

जबसे लाये हो तुम,
ब्याह करके मुझे…
मुझसे प्यारी लगे,
भोला भंगिया तुझे…
ना दया है ना,
दिल में तेरे प्यार है,
मेरे अरमानो के…
सारे दीपक बुझे,
तेरे दिल में,
हमारी नहीं है कदर…
बोली गौरी सुनों भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।

भांग पीने की आदत,
तू ये छोड़ दे,
वरना तू मुझसे…
रिश्ता अभी तोड़ दे,
बन गई मेरी सौतन
ये भंगिया तेरी,
भांग की मटकी…
भोला अभी फोड़ दे,
घोला भंगिया ने,
जीवन मेरे ज़हर…
बोली गौरी सुनों भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।

फैसला अब ये भोला,
तेरे हाथ है,
भांग या रहना…
तुमको मेरे साथ है,
दोनों बच्चे सँभालु,
या भंगिया घिसूँ…
ध्यान बच्चों का भी,
न तुम्हे नाथ है,
‘कुंदन’ बिलकुल…
नहीं है हमारी फिकर,
बोली गौरी सुनों भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।

बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो…
मुझे या भांग दोनों में,
कोई भी एक तुम चुन लो…
चली मैं जाउंगी,
वरना तुम्हे छोड़ कर…
बोली गौरी सुनों भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।

बोली गौरी सुनो भोला बात मेरी ध्यान से सुनलो भजन में भगवान शिव और माता पार्वती के बीच की संवादमूलक प्रेमभावना को दर्शाया गया है। शिव जी के भजनों में भक्तों का शरणागत भाव, प्रेम, भक्ति और श्रद्धा की गहराई बखूबी दिखाई देती है। यह भजन हमें शिव और पार्वती के संबंधों के महत्व को समझाने के साथ-साथ भगवान शिव की शक्ति और आशीर्वाद के प्रति हमारी श्रद्धा को भी प्रगाढ़ करता है। यदि आप और भी भगवान शिव के भजनों को पढ़ना चाहते हैं, तो भोलेनाथ तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए, सदा शिव महादेव की पूजा, और शिव शंकर भोलेनाथ जैसे भजनों को भी जरूर पढ़ें। शिव जी की भक्ति से हर परेशानी का हल है।

Leave a comment