बोल शिव की जयकार चल हरिद्वार भजन लिरिक्स

बोल शिव की जयकार चल हरिद्वार यह भजन भगवान शिव की महिमा और हरिद्वार की पवित्रता को दर्शाता है, जहाँ हर भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ शिव जी के दर्शन करने के लिए जाता है। भजन के शब्द हमें यह बताते हैं कि भगवान शिव के जयकारे से जीवन में शांति, आशीर्वाद और सुख आता है। इस भजन के माध्यम से हम शिव जी के आशीर्वाद और उनकी कृपा को महसूस करते हैं।

Bol Shiv Ki Jaikar Chal Haridwar Bhajan Lyrics

बोल शिव की जयकार,
ठंडी ठंडी ये बरसे देख,
सावन की फुहार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

भरके गंगाजल गंगा से,
कावड अपनी मे रखले,
ऊठा के कावड रख कन्धे पे,
नाम तु शिव का रे रट ले,
तेरा हो जाये उद्धार,
तेरी भोले सुनेंगे भगता,
करुण पुकार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

भोले भाले सीधे साधे,
भोले औघड़ मतवाले है,
भगतों को मुँह मागा वर ये,
पल मे देने वाले है,
जिनको पुजे संसार,
ब्रम्हा विष्णु भी पुजें ये है,
ऐसे लखदातार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

नाग देवता असुर गन्धर्व,
जिनका यूँ यश गाते है,
दुनिया से ठुकराये को शिव,
अपनी शरण लगाते है,
शीष गंगा की धार,
गाऐ महिमा ये तेरी,
तेरा ‘मोहित कुमार’,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

बोल शिव की जयकार,
ठंडी ठंडी ये बरसे देख,
सावन की फुहार,
चल हरिद्वार,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम,
बोल बम बम,
ओ भगता बोल बम बम।।

“बोल शिव की जयकार चल हरिद्वार” जैसे भजन हमें भगवान शिव के महिमा और उनकी शरण में जाने का मार्ग दिखाते हैं। शिव जी के जयकारे से न केवल हमारा मन शुद्ध होता है, बल्कि हम जीवन में हर प्रकार की कठिनाई से भी मुक्त हो जाते हैं। अगर आप इस भजन के माध्यम से शिव जी की महिमा और कृपा को महसूस कर रहे हैं, तो आप “ॐ नमः शिवाय” या “शिव तांडव स्तोत्र” जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और शिव जी की भक्ति में गहरे उतरें। शिव जी के भजन हमारे जीवन में शक्ति, शांति और आशीर्वाद का संचार करते हैं।

Leave a comment