Bin Mange Sab Diya Hai Mere Bholenath Ne
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने……
नाम मैं केसे बना,
मुझे ना समझौता काम का,
नाम मैं केसे बना,
मुझे ना समझौता काम का,
दार बदर ही मैं फिरता रहा,
ना मेरा कोई दम था,
क्या रंग बदलती दुनिया में,
मेरा रंग ही ना था,
लफ्जो मैं लिए बस झुठी हसी,
रोज रोना शाम का,
रोना शाम का,
रोते को फिर हसाया,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने…….
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंथा प्यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
लाया जिस्से इस दुनिया में,
तू ही पलटा का प्रयोग करें,
मैं तो छोड फ़िकारो,
चला तेरी डागरी,
मेरा तुझसे वासता,
जब कोई नहीं था संग मेरे,
मेरा भोला साथ था,
भोला साथ था,
गिरते को फिर संभाला,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile