Bholenath Ji Mane Bhool Na Jana
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना,
मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना,
दिल की धड़कन बोले बम बम भोले जी,
भोले की सरकार हर जन्म मिले जी
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना,
मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना,
कही दूर ना जाना,
कही दूर ना जाना
हम है तुम्हारे और तुम हो हमारे, शक ना कोई बाबाजी,
तुझमे समाये और तुझमे रमाये यही एक अभिलाषा जी,
तेरे प्यार में हमे खो है जाना, कोई फ़िक्र नई क्या कहे जमाना
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना,
मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना
तुझ बिन कोई ना मेरा सहारा, क्यों कही में अर्जी लगाऊ मै,
महादेव जब संग है मेरे दुनिया से लड़ जाऊ मै
तेरी माया को, कोई ना जाना,
तेरे बिन लागे सब कुछ बेगाना
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना,
मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना
मेरे पिता को मान ने वाला काँटों पे आराम करे,
अंगारो पे सो जाए वो, हर मुश्किल आसान लगे,
अपना रिश्ता है सदियों पुराना, भोले का दरबार अपना ठिकाना
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना,
मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना
पत्थर को हीरा बनाया उसने मुझे निखारा जी,
महादेव ने अपने हाथो हर पल मुझे संवारा जी,
बस इतना सा है मेरा अफसाना, भोले के चढ़णो में मुझे खो जाना
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना। मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना,
दिल की धड़कन बोले बम बम भोले जी। भोले की सरकार हर जन्म मिले जी
भोले नाथ जी मने भूल ना जाना,
मोहे छोड़ कर कही दूर ना जाना
कही दूर ना जाना,
कही दूर ना जाना,
कही दूर ना जाना,
कही दूर ना जाना कही दूर ना जाना कही दूर ना जाना

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile