Bhole Tere Hi Bharose Mera Parivar Hai
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है……
हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती,
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है……
मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया,
तुमको जब भी पुकारा अपने ही पास पाया,
मुझपे एहशान तेरा भोले जो बेशुमार है
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है….
मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया,
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया,
कहता है पवन की पेढा बड़ा उपकार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile