Bhole Tere Charano Ki Agar Dhul Jo Mil Jaye
भोले बम बम बोलो……….
भोले तेरे चरणों की,
गौरा तेरे चरणों की,
अगर धुल जो मिल जाये ,
सच कहता हूँ मेरी ,
तकदीर बदल जाए………..
सुनते हैं तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाये,
दिल की कली खिल जाये,
भोले तेरे चरणों की,
गौरा तेरे चरणों की……..
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊँ,
उतना ही मचल जाये,
भोले तेरे चरणों की,
गौरा तेरे चरणों की……..
नजरों से गिराना ना,
चाहे कितना सजा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल है संभल पाए,
भोले तेरे चरणों की,
गौरा तेरे चरणों की……..
गौरा इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरी दम निकल जाये,
भोले तेरे चरणों की,
गौरा तेरे चरणों की……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile