Bhole Tera Sahara
हे शिव शंकर भोलेनाथ, मने तेरा एक सहारा है,
एक सहारा है, मने तेरा एक सहारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………
आया हूँ में दर पे तेरे, साथी ना कोई संग में मेरे,
कर दो दूर सभी अंधरे, मैने पुकारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………
शम्भु बिगड़ी बात बनादे, मेरा सोया भाग जगादे,
सत का मार्ग मने दिखा, जग झूठा सारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………
जिसने ले ली शरण तुम्हारी, उसकी कटी बीमारी सारी,
हे शिव शंकर हे त्रिपुरारी, लागे प्यारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………
दूर करो दुविधा मेरे मन की, धूल रमाऊ तेरे चरणन की,
नावँ बीच में भूलन की, ना मिले किनारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile