Bhole Tera Ant Na Paya
भोले तेरा अंत ना पाया,
भोले नाथ कैलाश वासिया,
भोले तेरा अंत ना पाया,
भोले नाथ कैलाश वासिया….
मान सरोवर अमर किनारा,
मदी महेश कला,
तेरे चार धाम को प्रणाम,
डमरू वालिया,
चार धाम को प्रणाम
डमरू वालिया,
भोले तेरा अंत ना पाया,
भोले नाथ कैलाश वासिया….
ब्रह्मा विष्णु देवी देवी,
करते तेरा ध्यान,
भक्त करे गुण गान,
डमरू वालिया,
तेरा भक्त करे गुण गान,
डमरू वालिया,
भोले तेरा अंत ना पाया,
भोले नाथ कैलाश वासिया…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile