Bhole Sun Lenge Arj Humari
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे,
बाबा सुन लेंगे अर्ज़ हमारी,
कर के आएंगे नंदी की सवारी,
जैकारो की आवाज़ सुन के,
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे……
सच्चे मन से जो इनका जैकारा लगाए,
करोगे दीदार इनका मुँह माँगा वर पाएंगे,
लग जाएगी हाज़री तुम्हारी,
कर के आएंगे नंदी की सवारी,
जैकारो की आवाज़ सुन के,
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे……
पाप सारे कट जायेगे, बस इक जैकारे से,
टल जायेगे संकट सारे, उनके एक इशारे से,
बोलो प्रेम से,, जैकारा इक वारी,
कर के आएंगे नंदी की सवारी,
जैकारो की आवाज़ सुन के,
भोले सुन लेंगे, बाबा सुन लेंगे……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile