Bhole Le Aaye Barat Nandi Par Chadhake
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के,
नंदी पर चढ़कर, बैलों पर चढ़के,
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के॥
मेरी गौरा के माथे पर देखो बिंदिया चमके,
देखो भोले के माथे पर आधा चंदा चमके,
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के॥
गौरा रानी के गले में देखो हटवा चमके,
देखो भोले के गले में काले नाग चमके,
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के॥
गोरा रानी के हाथों में लाल मेहंदी चमके,
देखो भोले के हाथों में डम डम डमरू चमके,
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के॥
गोरा रानी के पैरों में देखो पायल चमके,
देखो भोले के पैरों में बजते घुंघरू चमके,
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के॥
गौरा रानी के अंगों में देखो लहंगा चमके,
देखो भोले जी के तन पर अंग भबूती चमके,
भोले ले आए बरात नंदी पर चढ़के॥

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile