Bhole Ke Charno Mien Dhyan Apna Laga Le Bhajan Lyrics
भोले के चरणों में,
ध्यान अपना लगा ले,
सुखदाई है ये नाम,
जप रे मन रात दिन,
बोलो बम बम बोलो,
हर हर बम बम बोलो।।
अंग भभूति रमाये है,
माथे पे चंदा सुहाए है,
गंगा जटाओ में समाये है,
विषधर गले में लिपटाये है,
भोले के चरणो में,
ध्यान अपना लगा ले,
सुखदाई है ये नाम,
जप रे मन रात दिन,
बोलो बम बम बोलो,
बोलो हर हर बम बम।।
कोई उनको अविनाशी कहता है,
कोई भोले ही भोले जपता है,
मान जाये बस थोड़ी भक्ति से,
भोले भक्तो के अंग संग रहता है,
भोले के चरणो में,
ध्यान अपना लगा ले,
सुखदाई है ये नाम,
जप रे मन रात दिन,
बोलो बम बम बोलो,
बोलो हर हर बम बम।।
नाम भोले का जो भी गायेगा,
बिगड़ी पल में बाबा बनाएगा,
सुनते है सबकी विनती भोले जी,
नैया तो भव से पार लगाएगा,
भोले के चरणो में,
ध्यान अपना लगा ले,
सुखदाई है ये नाम,
जप रे मन रात दिन,
बोलो बम बम बोलो,
बोलो हर हर बम बम।।
भोले का डमरू डम डम डम बोले,
ओढ़े बाघंबर खाये भंग गोले,
तू भी ‘सरल’ भोले का होले,
‘लख्खा’ जीवन में ना डोले,
भोले के चरणों में,
ध्यान अपना लगा ले,
सुखदाई है ये नाम,
जप रे मन रात दिन,
बोलो बम बम बोलो,
बोलो हर हर बम बम।।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile