Bhole Kas Ke Pakad Lo Hath
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये…..
जब तक ये जीवन मेरा,
भोले ना बदले,
बदलने से पहले मेरे,
तन से प्राण निकले,
मेरे सर पर रखदो हाथ,
हटाऊं तू हटाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……
समय ना निकालू जो मैं,
तेरी बंदगी का,
आखिर दिन हो भोले,
मेरी जिन्दगी का,
मेरे दिल पर लिख तेरा नाम,
मिटाऊं तो मिटाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……
तमन्ना है मिलने की,
मिलने के बाद भी,
साथ रहना चाहता हूं,
मरने के बाद भी,
ये दिल किसी और के साथ,
लगाऊं तो लगाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये……
तूने हर कदम पे,
मेरा साथ दिया है,
साथ दिया है,
मेरा नाम किया है,
तूने इतना दिया मुझको,
चुकाऊं तो चुकाया नही जाये,
भोले कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये,
भोले मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
छुडाऊं तो छुड़ाया नही जाये…….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile