Bhole Damaru Baja
महादेव शिव शंकर भोले, मैं हूं सेवक तेरा,
तेरे दर्शन पावन खातर मन ललचावे मेरा,
दर्शन दे दे ओ दे दे…-2
दर्शन दे दे भोले तेरा मंदिर खूब सजा
तू डमरु तू डमरु डमरु बजा…….
तेरे भगत मस्त हो झूमे, नाचे रंग जमावे,
गंगाजल में दूध मिलाकर, भोले तने नूहावे,
मंदिर के ऊपर लहरावे….-2
मंदिर के ऊपर लहरावे, भोले तेरी ध्वजा,
तू डमरु तू डमरु डमरु बजा…….
ढोल धफ मृदंग नगाड़ा, डी जे (DJ) कोई बजाते,
होके मस्त तेरी मस्ती में, भोले रंग जमाते,
इधर-उधर जो खड़े सभी ने…-2
इधर-उधर जो खड़े सभी ने, आवे खूब मजा,
तू डमरु तू डमरु डमरु बजा…….
औघड़ दानी है वरदानी, जो तेरे दर पे खूब,
पल में किस्मत खुल जाती, श्रद्धा से शीश झुकावे,
जन्म मरण सब छूट जावे…..-2
जन्म मरण सब छूट जावे, वो आवे कहीं ना जा,
तू डमरु तू डमरु डमरु बजा…….
है तेरा दरबार अनोखा, ना कोई जग में ऐसा,
जो माँगे हरीश देते हो, भोले रुतबा पैसा,
तेरे भगत भूलन त्यागी ने….-2
तेरे भगत भूलन त्यागी ने, खोटा संग तजा,
तू डमरु तू डमरु डमरु बजा……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile