भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है भजन लिरिक्स

भोले बाबा से जिनका संबंध है एक अत्यंत भावुक और भक्ति से ओत-प्रोत शिव भजन है, जो भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा और उनके साथ आत्मीय संबंध को दर्शाता है। इस भजन में यह बताया गया है कि जो व्यक्ति भगवान शिव से सच्चे दिल से जुड़ा होता है, उसे उनकी कृपा और आशीर्वाद से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। यह भजन हमें यह याद दिलाता है कि भगवान शिव के प्रति पूर्ण समर्पण और भक्ति से जीवन में हर मुश्किल आसान हो जाती है।

Bhole Baba Se Jinka Sambandh Hai Bhajan Lyrics

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छायी सुगंध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,
काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

शिव आराधना हर पल करते रहो,
ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,
खोले भाग्य का ताला जो बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

शिव पारवती की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

“भोले बाबा से जिनका संबंध है” जैसे भजन हमें भगवान शिव की दिव्यता और उनकी अपार कृपा का अहसास कराते हैं। भगवान शिव के भजनों से जीवन में शांति, सुख और संतुलन आता है। शिवजी के अन्य भजनों जैसे “शिव तांडव स्त्रोत,” “ॐ नमः शिवाय,” और “भोलेनाथ की आरती” को भी पढ़ने से हमारी भक्ति और श्रद्धा और भी गहरी होती है। भगवान शिव के भजनों को पढ़ना, हमें उनके दिव्य आशीर्वाद से भर देता है और आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Leave a comment