भोले बाबा मैं तेरा दीवाना भजन शिव जी के प्रति अटूट भक्ति और प्रेम को प्रकट करता है। जब कोई भक्त महादेव की भक्ति में डूब जाता है, तो उसे संसार की कोई चिंता नहीं रहती। भोलेनाथ की मस्ती, उनकी दयालुता और औघड़ स्वभाव हमें उनकी भक्ति में रंगने के लिए प्रेरित करता है। यह भजन उसी भक्तिमय दीवानगी को दर्शाता है, जहां शिव के चरणों में समर्पण ही सबसे बड़ा सुख है।
Bhole Baba Mai Tera Diwana
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
तेरे काबिल नहीं,
तेरे काबिल नहीं,
पर जैसा भी हूँ तू निभाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना।1।
मुश्किलों में तुम्हे ढूंढता हूँ,
मुश्किलों में तुम्हे ढूंढता हूँ,
बड़ा खुदगर्ज हूँ,
बड़ा खुदगर्ज हूँ,
मैं ख़ुशी में तुम्हे भूलता हूँ,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना।2।
अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा,
अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा,
मेरे अवगुण मिटा,
मेरे अवगुण मिटा,
दास आखिर तेरा हूँ मैं बाबा,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना।3।
तूने कितने ही अधमो को तारा,
तूने कितने ही अधमो को तारा,
पूछूं रो रो बता,
पूछूं रो रो बता,
तूने मुझको भला क्यों बिसारा,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना।4।
चाहे जैसा मुझे तू समझना,
चाहे जैसा मुझे तू समझना,
‘हर्ष’ विनती यही,
‘हर्ष’ विनती यही,
हाथ किरपा का यूँ ही तू रखना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना।5।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
तेरे काबिल नहीं,
तेरे काबिल नहीं,
पर जैसा भी हूँ तू निभाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना,
भोले बाबा मै तेरा दीवाना।6।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना भजन करने से शिव भक्ति की गहराई में डूबने का अवसर मिलता है और महादेव की कृपा सदा बनी रहती है। जो भी सच्चे मन से शिव जी को पुकारता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो महाकाल आरती, शिव तांडव स्तोत्र, शिव चालीसा, और हर हर महादेव भजन भी करें। इन भजनों से आपकी आत्मा शिव प्रेम में रम जाएगी और महाकाल का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख-शांति लेकर आएगा। ????✨

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile