Bhole Baba Kaha Milenge
भोले बाबा कहाँ मिलेंगे,
बतलावेगा कौन मन्ने,
ना तेरा मोबाइल नंबर,
कर लेता जो फ़ोन तन्ने…..
कोई कहे कैलाश पे बैठा,
संग में गौरा प्यारी सै,
अपने भक्ता ते मिलने की,
कर रया पूरी तैयारी सै,
टो टो के तन्ने हार लिया,
टो टो के तन्ने हार लिया,
तू क्यों कर रया परेशान मन्ने,
ना तेरा मोबाइल नंबर,
कर लेता जो फ़ोन तन्ने…..
कोई कहे सावन में भोले,
हरिद्वार में आवेगा,
अपने भक्ता से मिलने फिर,
नीलकंठ पे जावेगा,
मैं तो बैठ्या रह्या घने दिन,
मैं तो बैठ्या रह्या घने दिन,
क्यूँ ना दिखाई शान तन्ने,
ना तेरा मोबाइल नंबर,
कर लेता जो फ़ोन तन्ने…..
इब ते भोले दरश दिखा दे,
मन मेरा यो ढूंढ लिया,
मैं तो पहला ही दुखी भथेरा,
कुछ अपना ने लूट लिया,
इब तो तेरे नाम ज़िन्दगी,
इब तो तेरे नाम ज़िन्दगी,
कर दी भोलेनाथ मन्ने,
ना तेरा मोबाइल नंबर,
कर लेता जो फ़ोन तन्ने…..
भोले बाबा पता बतावे,
भक्तों पूरा ध्यान करो,
राजेश शर्मा मिलना हो तो,
भजन सुबह और शाम करो,
तेरे मन में वास है मेरा,
तेरे मन में वास है मेरा,
पड़ जा जो तन्ने काम तन्ने,
ना तेरा मोबाइल नंबर,
कर लेता जो फ़ोन तन्ने…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile