Bhole Aisi Kripa Barsa De
भोले ऐसी कृपा बरसा दे,
है दीवाने तेरे, है दीवाने तेरे,
इन दीवानो से अंखिया मिला ले,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
कैसे संवरेगी ये, कैसे संवरेगी ये,
ज़िंदगानी मेरी समझा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे…….
धन दौलत की किसको तमन्ना,
धन दौलत की किसको तमन्ना,
मैं भिखारी तेरे, मैं भिखारी तेरे,
दर्शनों का तू दर्शन करा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
‘नंदू’ कुछ ना मिले, ‘नंदू’ कुछ ना मिले,
प्रेम गंगा में डुबकी लगा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
तेरी मर्जी है क्या, तेरी मर्जी है क्या,
फैसला भोले अपना सुना दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile