Bhole Aa Gaya Sawan Ka Mela
मेरे भोले बाबा आ गया तेरा सावन का मेला,
लग रही हरिद्वार में भीड़, आ रहया भगतो का रेला,
भोले डमरू बजादे, इकबे आगे बढ़के,
मेरे भोले बाबा आजा, नन्दी पे चढ़ के…..
भोले तेरे हरिद्वार की महिमा बड़ी न्यारी,
हर साल यहाँ कावड़िया की भीड़ लगे हैं भारी,
ये तो फेरे तेरी माला भोले साँझ तड़के,
मेरे भोले बाबा आजा, नन्दी पे चढ़ के…..
बम बम बोल के ढोल नगाड़े D.J खूब बजाते,
होके मस्त तेरी मस्ती में भोले रंग जमाते,
ये तो नाचे कूदे गावे तेरे पाया में पड़ के,
मेरे भोले बाबा आजा, नन्दी पे चढ़ के…..
तीन लोक के पालन हारी हे शंकर त्रिपुरारी,
सारे जग में तेरे नाम की गूँज रही किलकारी,
ये ‘बेबी’ तेरे भजन लिखे मोह माया छोड़के,
मेरे भोले बाबा आजा, नन्दी पे चढ़ के…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile