Bhakto Ne Tumko Pukara Bhole Aa Jana
भक्तों ने तुमको पुकारा भोले आ जाना,
दर्श दिखा जाना भोले आ जाना,
शिव जी आ जाना भोले आ जाना…
तुम लाखों के दुःख टाले,
तुम हो दुनिया के रखवाले,
हे गंगाधर हे डमरूधर,
तुमको भक्तों ने पुकारा भोले आ जाना…..
मेरी नाव भवर में डोले,
आ कर पार करो मेरे भोले,
हर हर भोले बम बम भोले,
तुमको भक्तों ने पुकारा भोले आ जाना…..
शम्भू दूर करो दुःख मेरा,
तुम बिन कोई नही है मेरा,
जन्मो के फेरे काटो शंकर मेरे,
तुमको भक्तों ने पुकारा भोले आ जाना…..
मेरी भूल सभी भुला कर,
मुझ पर दया करो प्रभु आकर,
वरदानी हो ओघडदानी हो,
तुमको भक्तों ने पुकारा भोले आ जाना…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile