Belpatte Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai
हाथ में लोटा गंगाजल पानी,
पट खोल पुजारी रे मुझे चरण धुलाना है,
बेलपत्ते ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है…….
हाथ में मेरे लाल लाल चंदन,
पट खोल पुजारी रे मुझे तिलक लगाना है,
बेलपत्ते ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है……..
हाथ में मेरे भंगिया का लोटा,
पट खोल पुजारी रे मुझे भोग लगाना है,
बेलपत्ते ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है……..
हाथ में मेरे दीया और बाती,
पट खोल पुजारी रे मुझ दिया जलाना है,
बेलपत्ते ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile