Bam Bam Bol Raha Hai Kashi
हां शंकर आए है संग मा गौरी को लाए है,
बम बम बोल रहा है काशी भोले शंकर आए है….
शिव हिमगिरी के द्वारे आए गौरी का गौना करवाए,
दोनों काशी नगरी आए गंगा लाए शीश पे धर के,
बम बम बोल रहा है काशी भोले शंकर आये है…..
काशी नगरी मुझको भाए गौर को भोले समझाए,
दूजा घर ये अपना बताएं हृदय रमाए शिव काशी में,
बम बम बोल रहा है काशी भोले शंकर आये है…..
शिव जी ये आदेश सुनाए भक्त कोई जो काशी आए,
ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाए मुक्ति पाए वो पापो से,
बम बम बोल रहा है काशी भोले शंकर आये है…..
ज्योतिर्लिंग स्वरूप बनाया गौरा को संग में बिठलाया,
काशी बस गए शिव महामाया तिलक लगाए हम चंदन का,
बम बम बोल रहा है काशी भोले शंकर आये है…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile