बम बम भोला भोला मेरा भोला बड़ा डमरू वाला भजन में भोलेनाथ के अद्वितीय रूप और उनके चमत्कारी प्रभाव का भव्य चित्रण किया गया है। इस भजन के माध्यम से भक्त शिवजी की महिमा का गुणगान करते हैं, जिसमें उनके डमरू की आवाज़ से सृष्टि की रचना और संहार का कार्य होता है। भोलेनाथ की सरलता और शक्ति के समन्वय को इस भजन में अत्यंत भावनात्मक रूप से दर्शाया गया है। जब भी भक्त उनका नाम लेते हैं, वह अपने जीवन में शांति और समृद्धि का अनुभव करते हैं।
Bam Bam Bhola Bhola Mera Bhola Bada Damaru Wala
बम बम भोला भोला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला,
सर से बहती है गंगा की धारा…
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।
अपने त्रिशूल पर,
एक नगरी बनाई तूने,
प्यारे भक्तों के लिए…
काशी बनाई तूने,
संग रहता है सबसे निराला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला…
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।
आया एक जोगी अपनी,
धूनी रमाने वाला…
धतूरा भांग और,
गांजे का लगाने वाला…
रहे भूतों के संग में अकेला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला…
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।
आया जो दर पर उसके,
दुख दर्द लेकर के,
हरे वो कष्ट पल भर में…
अपने भक्तों के,
सुन लेता है डमरु वाला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला…
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।
बम बम भोला भोला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला…
सर से बहती है गंगा की धारा,
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।
भोलेनाथ का डमरू जितना शक्तिशाली है, उतना ही शान्तिपूर्ण भी है। शिवजी की भक्ति में वह ताकत है जो व्यक्ति को संजीवनी शक्ति देती है। शिव शंभू, बम बम महाकाल और भोलेनाथ की महिमा जैसे भजनों से हम उनके दिव्य रूप को और अधिक महसूस कर सकते हैं। इन भजनों को पढ़ने और श्रद्धा से सुनने से हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile