बड़े भोले भाले दयावान हो शिव भजन शिव जी की सरलता, दयालुता और अनंत करुणा का सुंदर वर्णन करता है। यह भजन हर भक्त के दिल को छू जाता है और भोलेनाथ के प्रति एक गहरा प्रेम जगाता है। मैं इस भजन को आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ ताकि आप भी शिव की दया और भक्ति का अनुभव कर सकें।
Bade Bhole Bhale Dayawan Ho Shiv Bhajan Lyrics
बड़े भोले भाले दयावान हो,
अलमस्त मेरे,
अलमस्त मेरे भगवान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।
ना कपडे है तन पे,
ना आसान सुहाना,
धतूरे का भोजन,
जमीं पर ठिकाना,
तीन लोक के फिर भी,
तीन लोक के फिर भी,
निगहबान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।
दूध की दुनिया,
बहाती है धारा,
सजाती है तेरा,
श्रृंगार प्यारा,
जल भी चढ़ाए तो,
जल भी चढ़ाए तो,
मेहरबान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।
शरण जो भी आए,
गले से लगाते,
‘हर्ष’ हमेशा बाबा,
करुणा दिखाते,
भक्तो की बगिया के,
भक्तो की बगिया के,
बागबान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।
बड़े भोले भाले दयावान हो,
अलमस्त मेरे,
अलमस्त मेरे भगवान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।
बड़े भोले भाले दयावान हो शिव भजन हमारे हृदय में शिव जी की दयालुता और प्रेम की अनुभूति कराता है। ऐसे भजनों को पढ़ना और करना भक्तों के मन को शांति और विश्वास से भर देता है। आप “सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाय बोले”, “काल की विकराल की करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की”, “शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू”, और “भोले के साथ पिले मचले जो दिल दीवाना” जैसे अन्य शिव भजनों को भी अवश्य पढ़ें और शिव भक्ति को अपने जीवन में स्थान दें।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile