Baba Mera Bhola Bhandari
( जटा टवी गलज्ज लप्रवाह पावितस्थले,
गलेव लम्ब्यलम्बितां भुजंगतुंग मालिकाम्। )
तेरे ही आगे ये शीश झुकता,
मेरा तो सब मुझे तुझसे मिलता,
मेरे बाबा तेरे रंग में रंगना चाहुँ मैं॥
शिव कैलाशो के वासी, धौलीदारो के राजा,
शंकर संकट हरना,
बाबा मेरा भोला भंडारी, दुनिया मेरी तूने है सवारी,
शंकर संकट हरना……
तेरी जटाओं से बहती है गंगा, ओ भोले,
तेरी नज़र से ही सारा काम चंगा हो जाये, मेरे भोले,
गंगा बहे, भोले तेरी जटाओं से,
प्रेत डरे, भोले तेरे ही साये से……..
शिव कैलाशो के वासी, धौलीदारो के राजा
शंकर संकट हरना
बाबा मेरा भोला भंडारी, दुनिया मेरी तूने है सवारी
शंकर संकट हरना…….
जटा टवी गलज्ज लप्रवाह पावितस्थले
गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजंगतुंग मालिकाम्…….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile