ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमे निराली बात लिरिक्स

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमें निराली बात यह भजन भोलेनाथ के उस विशिष्ट और अपार करुणा से भरे स्वरूप की महिमा का गुणगान करता है, जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है। मैं, पंडित सत्य प्रकाश, आपको इस भावपूर्ण भजन के माध्यम से शिव जी के निराले स्वभाव, भोलेपन और उनके अलौकिक प्रेम का अनुभव कराने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

Aye Bhole Mere Ye Baba Mere Tujhame Nirali Bat

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे,
तुझमे निराली बात…
देता है नित नयी नयी,
भक्तों को तू सौगात।।


भक्तों के हित के कारण,
बिष कंठ में धरा,
बिष पान करके तुमने…
जग को किया सनाथ,
ऐ भोलें मेरे ऐ बाबा मेरे।।


अपने भगत के कारण,
गंगा को सिर धरा,
फिर शीश से बहादी…
धरती पे गंगा मात,
ऐ भोलें मेरे ऐ बाबा मेरे।।


भक्ति मिली तेरी जिसे,
तक़दीर बन गयी…
काली अंधेरी रात को,
तूने किया प्रभात,
ऐ भोलें मेरे ऐ बाबा मेरे।।


तू है बड़ा दयालु,
कृपा बहा रहा,
‘राजेन्द्र’ के भी सिर पे…
रखदे दया का हाथ,
ऐ भोलें मेरे ऐ बाबा मेरे।।


ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे,
तुझमे निराली बात…
देता है नित नयी नयी,
भक्तों को तू सौगात।।

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमें निराली बात भजन शिव भक्तों के हृदय में शिव जी की सादगी, सौम्यता और उनकी अनंत दया की स्मृति जगाता है। यह भजन हमें सिखाता है कि कैसे भोलेनाथ बिना भेदभाव के सब पर कृपा करते हैं और उनके जैसा दानी इस त्रिलोकी में दूसरा नहीं। ऐसे ही भावपूर्ण भजनों के लिए आप भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन, देवों के देव हैं ये महादेव कहलाते हैं, शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर, और शिव ने श्रृंगार किया है गौरा क्या बाकी जैसे भजनों को भी अवश्य पढ़ें और शिव भक्ति में लीन हो जाएं। हर हर शंभू!

Leave a comment