ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें एक अत्यंत भावुक और समर्पण से भरा शिव भजन है, जिसमें भक्त महादेव से यह प्रार्थना करता है कि वे उसे ऐसी भक्ति प्रदान करें, जिससे वह हर समय और हर क्षण भगवान शिव का भजन करता रहे। इस भजन में भक्त का मन केवल शिव के प्रति समर्पित है, और वह चाहता है कि उसकी भक्ति पूरी तरह से भगवान शिव के चरणों में समाहित हो जाए।

Aisi Bhakti Mahadev De Do Hume Rat Din Hum Bhajan Tere Gaate Rahe

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,
जैसा भी आए ग़म जिंदगी में मगर,
दो वो शक्ति की मैं मुस्कुराता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।।

जब भी देखूं जहाँ और देखूं जिधर,
एक बस तू ही तू मुझको आए नजर,
दूसरा बिच में कोई आए अगर,
उसको सपना समझकर भुलाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।।

तार ऐसा जुड़े जो ना टूटे कभी,
दुनिया रूठे मगर तू ना रूठे कभी,
जीते जी तेरी चौखट ना छूटे कभी,
जिंदगी भर अलख मैं जगाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।।

हे दया आपकी जो ये दर्शन दिए,
इससे ज्यादा भला और क्या चाहिए,
तेरी झूठन के दो कोर मिलते रहे,
बोझ जो जिंदगी का उठाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।।

तेरी लागि जो लौ वो कभी ना बुझे,
भूल से भी कभी ना मैं भूलूँ तुझे,
भोले ऐसा दीवाना बना दो मुझे,
जाने के बाद भी याद आता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।।

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,
जैसा भी आए ग़म जिंदगी में मगर,
दो वो शक्ति की मैं मुस्कुराता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।।

“ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें” जैसे भजन हमें भगवान शिव के प्रति सच्ची और निरंतर भक्ति के महत्व को समझाते हैं। इस भजन को पढ़ने से हम महसूस करते हैं कि शिवजी के चरणों में समर्पण ही असली शांति और आत्मसाक्षात्कार का रास्ता है। भगवान शिव के अन्य भजनों जैसे “दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे”, “बम बम बम बम बम भोला पहना सन्यासी चोला”, “गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है”, और “आदियोगी दूर उस आकाश की गहराइयों में” को भी जरूर पढ़ें। इन भजनों से हम शिवजी के प्रति अपनी भक्ति को और भी गहरा बना सकते हैं।

Leave a comment