Aata Rahu Gata Rahu
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ
दिल की तमन्ना है यह मेरी,
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ……..
दाता तेरे दरबार में,
हर पल खुशियों के भरमार है,
मन को मेरे भाता है तू,
मुझको तेरी दरकार है
सुनता है तू मन की,
मेरे आका मैं तुझको सुनाता रहूँ
दिल की तमन्ना है यह मेरी,
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ….
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
पहचान मेरी है तुझसे प्रभु
तूने किये उपकार जो,
एहसान तेरे है मुझपे प्रभु
मालिक मेरे महाराज मेरे,
चरणों में सिर को झुकता रहूँ
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ….
पथ में तेरे जो प्रेमी मिले,
अपनों से बढ़ कर वो अपने लगे
देखूं जिधर लगता है यूँ,
सारे के सारे है मेरे सगे
बिन्नू को जो तू दे रहा,
वो भाव इन पे लुटाता रहूँ
दिल की तमन्ना है यह मेरी,
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile