Aao Mahima Gaye Bholenath Ki
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की………
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की……….
भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय,
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की……….
मुख पर तेज है, अंग भभूती,
गले सर्प की माला,
माथे चन्द्रमा, जटा में गंगा,
शिव का रूप निराला……..
अन्तर्यामी, सबका स्वामी,
भक्तो का रखवाला,
तीन लोको में बाट रहा है,
ये दिन रात उजाला……….
जय बोलो, जय बोलो भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की………
भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय,
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की……..
हरी ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो
पी के भंग तरंग में जब जब,
भोला शंकर आए,
हाथ में अपने डमरू ले कर,
नाचे और नचाये………
जो भी श्रध्दा और भक्ति की,
मन में ज्योत जगाये,
मेरा भोला शंकर उस पर,
अपना प्यार लुटाये………..
जय बोलो, जय बोलो भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की………
भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय,
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की……….
भव पार लगते शिव भोले,
बिगड़ी बनाते ये शिव भोले,
कष्ट निवारे ये शिव भोले,
दुःख दूर करे ये शिव भोले…………
जय बोलो दीनानाथ की,
जय बोलो गौरीनाथ की,
जय बोलो बद्रीनाथ की,
जय बोलो शम्भूनाथ की………..
है सबसे न्यारे शिव भोले,
है डमरू धरी शिव भोले,
भोले भंडारी शिव भोले………
जय बोलो दीनानाथ की,
जय बोलो गौरीनाथ की,
जय बोलो बद्रीनाथ की,
जय बोलो शम्भूनाथ की……….
भव पार लगते शिव भोले,
बिगड़ी बनाते शिव भोले,
कष्ट निवारे शिव भोले,
दुःख दूर करे ये शिव भोले………
आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile