आओ आ जाओ भोलेनाथ तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं भजन लिरिक्स

हम आज जिस भजन की बात करने जा रहे हैं, वह है आओ आ जाओ भोलेनाथ तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं यह भजन भगवान शिव के प्रति अनन्य प्रेम और श्रद्धा की अभिव्यक्ति है। इस भजन के शब्द और संगीत हमें शिव जी की दिव्यता और कृपा की याद दिलाते हैं, और हमें उनके शरण में जाने के लिए प्रेरित करते हैं।

Aao Aa Jao Bholenath Tere Khayalo Mien Khoya Rahu Main Bhajan Lyrics

आओ आ जाओ भोलेनाथ,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
जागु दिन और रात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ।।

हे शिव शंकर हे प्रलयंकर,
हे जग के रखवाले,
तेरे बिना मेरी कौन सुनेगा,
तेरे बिना मेरी कौन सुनेगा,
दर्दे दिल की बात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ।।

मन पंछी बैचेन दरश बिन,
अब तो दरश दिखाओ,
अखियाँ ऐसे बरस रही है,
अखियाँ ऐसे बरस रही है,
सावन की बरसात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ।।

विष पिए खुद अमृत बांटे,
तुम सम कोई ना दानी,
‘रामा’ दया की भिक्षा मांगे,
‘रामा’ दया की भिक्षा मांगे,
रख दो सिर पर हाथ,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ।।

आओ आ जाओ भोलेनाथ,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
जागु दिन और रात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ।।

“आओ आ जाओ भोलेनाथ” जैसे भजन हमें भगवान शिव की महिमा और कृपा के बारे में सोचने पर मजबूर कर देते हैं। शिव जी की भक्ति के इन भजनों के शब्द हमारे दिलों में शिव जी के प्रति भक्ति को जगाते हैं। अगर आप इस भजन के माध्यम से भोलेनाथ की महिमा को महसूस कर रहे हैं, तो आप “ॐ नमः शिवाय” या “शिव तांडव स्तोत्र” जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और शिव जी की भक्ति में और भी गहरे उतरें। शिव जी के भजन जीवन में शांति, समृद्धि और आशीर्वाद का संचार करते हैं।

Leave a comment