Aaja Mere Bhole Pyare Tera Intjar Hai
भक्तो की पुकार है, दुखी संसार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है……
धर्म कर्म को भूली दुनिया, करती है मनमानी रे,
जीवन असाद है, तू ही खेवनहार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है,
भक्तो की पुकार है…….
डोल रही जीवन नईया, मिलता नहीं किनारा है,
दुःख की चारो और घटाए छाई, तेरा इक सहारा है,
नईया मझधार है, तू ही खेवनहार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है,
भक्तो की पुकार है…….
दर दर फिरते, च्ककर खाते, कोई ना सुने सुनाये है,
रोये रोये दुनिया वालो को, तेरी याद सताये है,
सब मंदी बेकार है, योगी की सरकार है,
आजा मेरे भोले प्यारे, तेरा इंतजार है,
भक्तो की पुकार है…….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile