आ गया शिवरात्रि त्यौहार पढ़ने जा रहे हैं, वह महाशिवरात्रि के पावन पर्व का वर्णन करता है। महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना और भक्ति का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, और इस दिन भक्त पूरे मन से भगवान शिव की पूजा करते हैं। इस भजन में महाशिवरात्रि के महत्व, शिव जी की कृपा और उनकी महिमा का बयान किया गया है।
Aa Gaya Shivratri Tyohar Bhajan Lyrics
शिवरात्रि त्यौहार,
आ गया शिवरात्रि त्यौहार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।
शिव का नाम अमंगल हारी,
शुभ फलदायक मंगलकारी,
पूजे शिव को सब नर नारी,
तन मन शिव शिव शिवमय हो गया,
गूंजे सारा संसार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।
इस दिन करके रूद्र आवाहन,
अंतर्मन हो जाए पावन,
पर्व मधुर है पुनीत सुहावन,
चरणों में श्री महादेव के,
है जीवन का सार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।
शिव को जलाभिषेक कराए,
नंदी नाथ को ह्रदय बसाए,
‘कुलदीप’ ‘देवेन्द्र’ भी महिमा गाए,
प्रकृति युग और काल चक्र के,
महाकाल आधार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।
शिवरात्रि त्यौहार,
आ गया शिवरात्रि त्यौहार,
शिव की मंगलमय भक्ति का,
आ गया शिवरात्रि त्यौंहार।।
“आ गया शिवरात्रि त्यौहार” भजन महाशिवरात्रि की पवित्रता और भगवान शिव के प्रति हमारी श्रद्धा को प्रगाढ़ करता है। इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना से भक्त अपने जीवन में समृद्धि, शांति और मोक्ष की प्राप्ति करते हैं। जो भी इस भजन को श्रद्धा से पढ़े या नियमित रूप से करे, वह भगवान शिव के आशीर्वाद से हर संकट से मुक्त हो सकता है। अगर यह भजन आपके दिल को शांति और संतोष प्रदान करता है, तो “महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए”, “जो उज्जैन की शान है वो बाबा महाकाल है”, “भोले जी तेरे द्वार का दीवाना” और “भोले तेरे द्वार का दीवाना” जैसे अन्य शिव भजनों को भी पढ़ें। ये भजन आपकी शिव भक्ति को और गहरा और सशक्त बनाएंगे।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile